LG और टाटा समेत 14 कंपनियों ने अक्टूबर में लगा दी IPO की झड़ी, जुटाए 46,000 करोड़... आपको कौन-सा मिला?
IPOs This Month: वर्ष 2025 की बात करें तो अब तक 89 आईपीओ ने 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है, जो इसे एक मजबूत वर्ष के रूप में दर्ज करता है. जबकि अभी साल के आखिरी महीने नवंबर और दिसंबर में कई और आईपीओ प्राइमरी मार्केट में आने वाले हैं.
Hindi