ये ट्रेन का टॉयलेट है या फाइव-स्टार होटल का बाथरूम? अंदर का नजारा देख लोग बोले-ऐसे टॉयलेट में घंटों रह सकते हैं

Train Toilet: सोशल मीडिया पर इन दिनों जापान की एक बुलेट ट्रेन के टॉयलेट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसका वॉशरूम किसी लग्जरी होटल के वॉशरूम जैसा दिखता है. यह साफ-सुथरा, हाई-टेक और पूरी तरह मॉडर्न है.

Hindi