उनका काम ही है मछली पकड़ना और फटफटी चलाना... राहुल गांधी पर क्यों फायर हुए तेज प्रताप?
तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा कि देश अंधकार में जा रहा है और राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का काम ही मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है. उन्होंंने कहा कि अगर मछली और जलेबी बनाना पसंद है तो रसोइया बन जाइए, राजनीति में क्या कर रहे हैं.
Hindi