'बेगुनाह' भारतीय ने 43 साल अमेरिकी जेल में काटे, बरी होते देश छोड़ने का फरमान, अब कहानी में आया नया मोड़
अमेरिका के इमिग्रेशन अधिकारी ड्रग्स की डिलीवरी के आरोप में 63 साल के सुब्रमण्यम वेदम को अमेरिका से निर्वासित करने की मांग कर रहे हैं. यह मामला उस समय का था जब वेदम लगभग 20 साल के थे और उन्होंने बिना जुर्म 43 साल पहले ही जेल में काट लिए हैं.
Hindi