जनसुराज की प्रीति किन्नर Vs बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भोरे सीट से फंस गया मामला

भोरे विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की प्रतिष्ठा एक बार फिर दांव पर है. सुनील कुमार का मुकाबला महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के उम्मीदवार धनंजय कुमार और जनसुराज की उम्मीदवार प्रीति किन्नर के साथ है.

Hindi