ट्रेन में कंबल मांगा तो काट दी पैर की नस...जवान की हत्या के मामले में रेलवे बोर्ड और RPF को नोटिस
रेलवे में सफर कर रहे सेना के जवान जिगर चौधरी ने B4 एसी कोच के अटेंडेंट से कंबल और चादर मांगी थी. नियमों के अनुसार अटेंडेंट ने देने से मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. विवाद के दौरान अटेंडेंट ने चाकू से जवान के पैर की नस काट दी.
Hindi