जब धर्मा प्रोडक्शन बंद होने की कगार पर था, तब यह सुपरस्टार बना करण जौहर के लिए मसीहा
जब विवेक वासवानी ने शाहरुख खान को यश जौहर की आर्थिक हालत के बारे में बताया, तो शाहरुख बिना एक पल सोचे फिल्म के लिए राजी हो गए. उन्होंने न फीस की बात की, न स्क्रिप्ट की, बस दोस्ती निभाने के लिए हामी भर दी.
Hindi