11 साल बाद लौटा पाकिस्तान आइडल, कंटेस्टेंट ही नहीं जज के भी मुरीद हुए फैंस, बोले- ना कोई ड्रामा ना रोना धोना
Pakistan idol video goes viral on YouTube fans Amazed to see soulful performances पाकिस्तान का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो पाकिस्तान आइडल एक बार फिर टीवी पर लौट आया है. करीब 11 साल बाद शुरू हुआ इसका दूसरा सीजन 4 अक्टूबर से ऑन-एयर है और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
Hindi