Akshat: पूजा में अक्षत का क्या महत्व है? जानें इसके अचूक उपाय, जिसे करते ही बन जाते हैं बिगड़े काम
Akshat Kya Hai: सनातन परंपरा में किसी भी देवी-देवता की पूजा या मांगलिक कार्य को करते समय अक्सर अक्षत का प्रयोग किया जाता है? हिंदू धर्म की पूजा में अत्यंत ही जरूरी माने गये अक्षत का आखिर क्या धार्मिक महत्व है? अक्षत के किन उपायों को करते ही आदमी की किस्मत सोने की तरह चमकने लगती है, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.
Hindi