नवंबर के महीने में क्यों पड़ने लगी इतनी ठंड, IMD ने बताया पूरा कारण
देश के कई हिस्सों में इस बार नवंबर का पहला पखवाड़ा सामान्य से काफी ठंडा रहा है. उत्तरी मैदानी इलाकों से लेकर मध्य भारत और महाराष्ट्र तक लगातार लगभग हर दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड हुआ है. IMD वैज्ञानिक इस ट्रेंड को क्लाइमेटोलॉजिकल तौर पर असामान्य, लेकिन वर्ष-दर-वर्ष बदलाव की सीमा में बता रहे हैं.
Hindi