हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुका था शोले का 'सांभा', मैकमोहन की बेटी बनाती है हॉलीवुड फिल्में तो भतीजी रह चुकी है सुपरस्टार

मोहन माकिजानी उर्फ मैक मोहन ने कभी भी इस का जिक्र नहीं किया कि वह हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में मैक मोहन ने बताया था कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्में भी की हैं.

Hindi