पहाड़ों में मिनी ट्रक हवा में उठा....पलटते-पलटते बचा, उत्तराखंड पुलिस ने दी Warning
Uttarakhand Police Road Safety Video: उत्तराखंड पुलिस द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो दिखा रहा है कि ओवरलोडिंग की एक गलती पहाड़ों में मौत के दरवाजे तक ले जा सकती है. थोड़ी सावधानी न सिर्फ ड्राइवर की, बल्कि सड़क पर हर मुसाफिर की भी जान बचाती है.
Hindi