Dharmendra First Car: कारों के शौकीन थे धर्मेंद्र, कौन-सी थी पहली कार, कब और कितने में खरीदी थी?

बॉलीवुड में शोहरत और दौलत कमाने से पहले, धर्मेंद्र ने मुंबई में एक गैराज और एक ड्रिलिंग फर्म में भी काम किया था. इसी दौरान 1960 में उन्होंने अपनी यह पहली कार खरीदी, जो बाद में उनके जीवन का एक अहम हिस्सा बन गई.

Hindi