नए मशीन एल्गोरिदम से दिल की बीमारी, हड्डी में फ्रैक्चर के जोखिम का जल्द चल सकेगा पता

इस सिस्टम की खासियत यह है कि यह रीढ़ की हड्डी की स्कैन इमेझ (जिसे वीएफए कहा जाता है) देखकर पेट की मुख्य धमनी के कैल्सिफिकेशन (एएसी) की पहचान करता है. एएसी हार्ट अटैक स्ट्रोक और गिरने जैसे जोखिमों से जुड़ा होता है.

Hindi