पहलगाम हमले पर भड़के आचार्य प्रशांत, बोले- 'आतंकी याद रखें, ये गीता की धरती है'
पहलगाम हमले को लेकर आचार्य प्रशांत ने कहा कि जीवन का मतलब ही है कि यहां हर तरह के लोग मौजूद होंगे. श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि तुम्हें याद नहीं है कि लेकिन मैं और तुम सदा से रहे हैं. बस मुझे याद है, लेकिन तुम्हे याद नहीं है, बात बस इतनी सी है. इससे ये भी स्पष्ट है कि दुर्योधन और शकुनी जैसे लोग भी तो हमेशा से रहे हैं.
Hindi