वंचितों को मिलेगा न्याय... जाति जनगणना को हरी झंडी, जानिए क्या-क्या बोले NDA के नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जाति जनगणना को भी मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट के इस फैसले पर एनडीए के नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने भी इस कदम को वंचित तबकों को सशक्त करने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम बताया.
Hindi