आतंकियों को सजा... कश्मीर से वापस पाकिस्तानी लौटी मुफजाला ने पहलगाम हमले पर और क्या कहा

अटारी से वापस पाकिस्तान लौटी मुफज़ाला ने बताया कि वह मुजफ्फराबाद की रहने वाली है. उसकी शादी 6 साल पहले कश्मीर के बारामूला में हुई थी. उसके दोनों बच्चे भी यहीं पर पैदा हुए. उसकी एक बेटी महज 50 दिन की है.

Hindi