पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में हाई-टेक सुरक्षा, AI और टॉर्च कैमरे इस तरह कर रहे मदद

कश्मीर और कटरा के बीच आइसोमैट्रिक वाले सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिसके तहत यदि कोई मास्क अथवा चेहरा ढ़ककर भी स्टेशन परिसर में प्रवेश करता है तो लगभग 85 प्रतिशत तक उसकी आंखों और चेहरे के मापदंड को भांपकर यह पता लगया जा सकेगा कि वह असामाजिक तत्व तो नहीं है.

Hindi