स्याना हिंसा केस: मुख्य आरोपी योगेश राज को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 29 मई को होगी रिहाई
साल 2018 को बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र स्थित चिंगरावठी चौकी पर उस समय हिंसा भड़क गई थी जब गांव महाव में गोवंश के अवशेष मिलने की खबर फैली. इसके बाद ग्रामीणों और अन्य संगठनों ने चौकी पर हमला कर दिया.
Hindi