पुष्पा-2 में पल्लू घुमाना था अल्लू के लिए बड़ा चैलेंज, एक्टर ने 80 से ज्यादा बार किया ट्राय जब जाकर मिला परफेक्ट शॉट
अल्लू अर्जुन ने बताया कि कैसे प्रोडक्शन क्रू को टेक की संख्या को ट्रैक करने की कोशिश करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्होंने कहा, "उनके पास सभी नंबर और अक्षर खत्म हो गए थे".
Hindi