AIIMS के डॉक्टर ने बताया बच्चों में जानलेवा भी हो सकती हैं ये हड्डियों की बीमारियां, कैसे बचें
नई दिल्ली के AIIMS में पीडियाट्रिक रूमेटोलॉजी डिवीजन में अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र बागड़ी ने बताया कि ये एक भ्रम है कि रूमेटिक डिसऑर्डर बच्चों में नहीं हो सकते. सच तो यह है कि जितनी बीमारी रूमेटिक कंडीशन की बड़ों में होती है उतनी ही बच्चों में भी. रूमेटिक अर्थराइटिस को बच्चों में जूविनाइल इडियोपैथिक आर्थराइटिस कहते हैं.
Hindi