82 मृतकों के बैंक खातों में जा रही थी पेंशन, सत्यापन पर खुला राज, अब DM का सख्त आदेश

वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के किए जा रहे भौतिक सत्यापन के दौरान ये खुलासा हुआ है कि 28 अप्रैल तक जिन 5214 लाभार्थियों का सत्यापन हुआ है, उनमें  82 ऐसे पेंशन धारक हैं,  जिनकी मृत्यु हो चुकी है

Hindi