सुरक्षित रेल सफर की सीख देगा छोटा भीम, वेव्स समिट में एनिमेशन कंपनी और रेलवे में डील डन

जन जागरूकता और रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत पश्चिम रेलवे छोटा भीम के साथ जुड़ गया है. पश्चिम रेलवे शैक्षणिक और आउटरीच गतिविधियों के लिए छोटा भीम की दुनिया के प्रिय पात्रों का उपयोग करेगी.

Hindi