अखाड़ा फिर से : क्लिकबेट के बिना कंटेंट से जीत लिया दिल
'कस्तूरी' शॉर्ट फिल्म से चर्चा में आए वेब सीरीज के निर्देशक आशु छाबड़ा ने 'अखाड़ा फिर से' में अपने काम से बड़ा प्रभावित किया है. कर्ण को जब होश आता है तो उसके और टेम्पो चालक के बीच एक दूसरे को जानने वाला दृश्य दिल छू लेता है. मानवीय संवेदनाओं को आशु छाबड़ा ने जिस तरह से स्क्रीन पर दिखाया है, वह काबिलेतारीफ है.
Hindi