भारत की पहली 1000 करोड़ देने वाली एक्ट्रेस, अनुष्का शेट्टी, दीपिका पादुकोण या रश्मिका नहीं है नाम, साउथ- बॉलीवुड में है फेमस

बीते कुछ साल में 1000 करोड़ की कमाई करने वाली कई फिल्में हैं, जिसमें पठान से लेकर पुष्पा 2 का नाम शामिल है. इन फिल्मों में लीड रोल में भले ही मेल एक्टर हो लेकिन फीमेल एक्ट्रेसेस ने अहम भूमिका निभाकर फैंस का ध्यान खींचा है.

Hindi