पहलगाम आतंकी हमले के तार किस-किस से जुड़े? बैसरन घाटी के टूरिस्ट गाइड्स से आज हो रही पूछताछ
पहलगाम हमले की जांच तेजी से चल रही है. खच्चरवालों, जिपलाइन ट्रैनरों और फोटोग्राफरों के बाद आज बैसरन घाटी में एक्टिव सभी टूरिस्ट गाइड्स से आज पूछताछ की जा रही है, ताकि आतंकियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.
Hindi