बॉलीवुड का सबसे महंगा गाना, 105 बार हुआ था एडिट, इसे गाने में छूट गए थे सिंगर के पसीने
बॉलीवुड की फिल्मों में गाने काफी अहम रोल प्ले करते हैं. देखा जाए तो गानों के बिना बॉलीवुड फिल्में जान बिना जिस्म की तरह लगती हैं. यूं तो आपने लाखों गाने सुने होंगे लेकिन बॉलीवुड फिल्म का एक गाना ऐसा भी है जिसे खास वजहों से याद किया जाता है.
Hindi