‘कुमकुम भाग्य’ में इस एक्टर को हो रही है एंट्री, एंटी-हीरो रोल में नजर आएंगे नमिक पॉल 

नमिक ने कहा, मैं कुमकुम भाग्य की टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. यह शो वर्षों तक दर्शकों का पसंदीदा रहा है. खास बात है कि मैं पहली बार एंटी-हीरो की भूमिका में नजर आऊंगा. उनका किरदार शिवांश एक तेज-तर्रार, अनुशासन में रहने वाला शख्स और सफल व्यवसायी है.

Hindi