स्लॉथ भालू: भारत का एक ऐसा जानवर जो दीमक और चींटियां खाकर जिंदा रहता है

स्लॉथ भालू मुख्य रूप से भारत, श्रीलंका, नेपाल और भूटान में पाया जाता है. उत्तर अमेरिका या यूरोप के भूरे और काले भालुओं से अलग, स्लॉथ भालू गर्म और शुष्क क्षेत्रों के लिए अनुकूलित है. भारत में इनकी संख्या करीब 11 हजार होने का अमुमान है.

Hindi