राजस्थान के BAP विधायक से ACB ने रिश्वत के 20 लाख रुपये किए बरामद, अब विधायकी पर भी लटकी तलवार

ACB ने राजस्थान के विधायक पर कड़ा एक्शन लेते हुए 20 लाख रुपये बरामद किए है. यह रकम विधायक ने रिश्वत में ली थी, इससे जुड़े मामले में विधायक और उनके लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Hindi