पहलगाम आतंकी हमले में हमास पैटर्न! घुटनों के बल बैठाना, माथे-गर्दन पर गोली मारना... सुरक्षा एजेंसी सूत्र
Pahalgam Terror Attack: सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम हमले का पैटर्न हमास के पैटर्न से बेहद मिलता जुलता है. पॉइंट ब्लेंक रेंज से गोली मारना, घुटनों के बल बैठाना और माथे-गर्दन में गोली मारना हमास के आतंक के पैटर्न को दर्शाता है.
Hindi