पाकिस्तान के लिए गोली दूर, पोलियो ही बना ‘काल’, 18 जिलों के सीवेज में मिले वायरस- राजधानी तक प्रकोप

भारत के दबाव के बीच शक्तिप्रदर्शन करते पाकिस्तान के 18 जिलों से जमा किए गए सीवेज के पानी के सैंपल में पोलियो वायरस पाया गया है.

Hindi