जातियों के सोशल इंजीनियरिंग से अखिलेश की सत्ता वापसी की जुगत, बढ़ाया BJP-BSP का टेंशन

समाजवादी पार्टी पर सिर्फ़ यादव समाज को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है. इसीलिए अखिलेश यादव (Akhilsh Yadav) ने इस पार राजनैतिक गियर बदल लिया है.अब उनके एजेंडे पर नोनिया, राजभर, निषाद जैसा अति पिछड़ा समाज है.

Hindi