Israel Attack Yemen: हूती विद्रोहियों पर हमले के दौरान खुद Air Force के कमांड सेंटर में थे Netanyahu
Israel Airstrikes on Yemen Against Houthi Rebels: हूती विद्रोहियों के हमले के जवाब में इजरायल ने पलटवार कर दिया है. इजरायल की एयर स्ट्राइक में यमन का बंदरगाह शहर हुदैदाह आग की लपटों से घिर गया, इसके साथ ही पूरा इलाका थर्रा उठा हुदैदाह पोर्ट पर इजरायल की इस स्ट्राइक का निशाना हूती विद्रोही थे. दरअसल ये हमला इजरायल की जवाबी कार्रवाई थी. हाल ही में इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया था. इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने करारा जवाब देने की बात कही थी.
Videos