प्रतिभाओं की खान भी है देश की सबसे बड़ी झुग्गी-झोपड़ी बस्ती धारावी, क्यों निखर नहीं पाता है टैलेंट

समर्था देश की सबसे बड़ी झुग्गी झोपड़ी मानी जाने वाली धारावी की युवा प्रतिभाओं में से एक हैं. वो करीब चार साल की हैं, लेकिन वो सभी महाद्वीपों, ज्यादातर देशों और दुनिया के प्रमुख नेताओं के नाम जानती हैं. समर्था की मां महालक्ष्मी उनके भविष्य को लेकर चिंतिंत हैं. आइए जानते हैं कि इस चिंता का कारण क्या है.

Hindi