ये मनमानी नहीं तो क्या... सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद मामले में SC की पंजाब सरकार को फटकार

हरियाणा सरकार के वकील श्याम दीवान ने कहा कि बातचीत से कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. जहां तक ​​बात नहर के निर्माण की है हरियाणा ने अपने इलाके का काम पूरा कर लिया है.  पानी नहीं छोड़ा जाना एक अहम मुद्दा है.

Hindi