Adnan Sami ने एक पोस्ट में की Pakistan Army की बात तो भड़के पाकिस्तानी, कह डाला गद्दार | Pahalgam
Adnan Sami on Pakistan Army: फेमस सिंगर अदनान सामी ने ये दावा किया है कि पाकिस्तान के कुछ लड़कों ने उनसे ये बात कही कि वो अपने देश की सेना से नफरत करते हैं क्योंकि उसने देश को बर्बाद कर दिया है..बस फिर क्या होना था, मच गया एक और बवाल..जहां पहले से ही इंडिया पाकिस्तान के बीच में तनाव गहरा रहा है, उसी बीच अदनाना सामी जो कि पाकिस्तान के नागरिक हुआ करते थे मगर अब उन्होंने भारत की नागरिकता हासिल कर ली है..उनके पाकिस्तानी आर्मी को लेकर दिए इस स्टेटमेंट के बाद पाकिस्कान के लोग उनको टारगेट कर रहे हैं, भला बुरा सुना रहे हैं और तो और कुछ ने तो उनको गद्दार तक कह दिया..
Videos