इस ऐड के बिना अधूरी लगती थी शुक्रवार को दूरदर्शन पर आने वाली फिल्म, वीडियो देख फिर हो जाएंगी यादें ताजा
इस फिल्म के बीच में आने वाले विज्ञापनों की भी अपनी अलग यादें थीं, जो आज भी लोगों को बचपन की याद दिलाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार विज्ञापन था, जो बिना शुक्रवार की फिल्म अधूरी सी लगती थी. ये था मशहूर अभिनेता राकेश बेदी का कायम चूर्ण का विज्ञापन.
Hindi