जंग कोई जीती नहीं फिर कौनसे तमगे लगाए घूमते हैं पाकिस्तानी सेना प्रमुख, ये है हकीकत
पाकिस्तान में परंपरा है कि हर 4 स्टार जनरल अपने सीने पर खूब सारे तमगे सजाकर रखता है. आसिम मुनीर के रहते भी पाकिस्तान ने ना कोई जंग लड़ी है और ना ही जीती है. फिर भी वो कई तमगे लगाए घूमते रहते हैं.
Hindi