भारत-पाक टेंशन के बीच लाहौर में 35-40 मिनट तक सीरियल ब्लास्ट, बजे इमरजेंसी सायरन; सड़कों पर लोग

लाहौर में हुए बम धमाके (Lahore Serial Blast) किसने किए ये अब तक पता नहीं चल सका है. अब तक इन धमाकों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. ये कोई आतंकी गतिविधि भी हो सकती है. हालांकि जांच के बाद ही ये पता चल सकेगा.

Hindi