पाकिस्तान के मंत्रियों को धोने वाली कौन हैं ये दो विदेशी जर्नलिस्ट यादला हाकिम और बेकी एंडरसन, जानें

यालदा हाकिम दुनिया की खबरों की रिपोर्टिंग करती हैं और फिलहाल वह स्काईन्यूज के साथ काम कर रही हैं. वह अवॉर्ड विनिंग इंटरनेशनल कॉरेसपोंडेंट और डोक्यूमेंटरी फिल्ममेकर हैं और वह बीते दो दशकों के दुनियाभर की खबरों की रिपोर्टिंग करती आ रही हैं.

Hindi