पाकिस्तान पर जल प्रहार: भारत ने सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोले, बढ़ सकती है पाक की मुसीबत

भारत ने पाकिस्तान पर दोहरी मार शुरू कर दी है. इसके तहत सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोल दिए गए हैं. इससे पाकिस्तान में बाढ़ आने की आशंका है.

Hindi