भारत के हमलों से खौफजदा पाकिस्तान, धमाकों के बाद पूरा एयरबेस बंद, 10 पॉइंट्स में जानें अब तक क्या हुआ

भारत के हमलों से डरे पाकिस्‍तान (India-Pakistan Attack) ने पूरा एयरस्‍पेस खाली करा लिया है. बताया जा रहा है कि नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को नुकसान हुआ है. पाकिस्‍तान की ओर से भी भारत में कई हवाई हमले किए गए, जिनको हवा में ही ध्‍वस्‍त कर दिया गया.

Hindi