नैना अश्क ना हो... सलाम है, दुल्हन ने जंग-ए-मैदान के लिए पति को किया विदा

अब तक फिल्मों में ऐसा देखने को मिलता था कि नई-नवेली दुल्हन अपने पति को नम आंखों और भारी मन ने जंग के मैदान में भेजती है. लेकिन मनोज पाटिल की पत्नी ने भी कुछ ऐसा ही किया. शादी के महज तीन दिन बाद उन्होंने अपनी पत्नी को सरहद पर विदा किया.

Hindi