ऑपरेशन डे -4: 10 पॉइंट्स में जानें आखिर सेना ने रात में पाकिस्तान की गुस्ताखी का कैसे दिया जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच हर बीतते दिन के साथ तनाव और बढ़ता दिख रहा है. पाकिस्तान ने शुक्रवार और शनिवार की रात एक बार फिर भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की गुस्ताखी की. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है. दोनों देशों के बीच मौजूदा हालात को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) और सेना की फिर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान लगातार उकसावे वाले कदम उठा रहे है. इस प्रेस ब्रीफिंग में सेना ने कहा कि पाकिस्तान के सभी हमलों को हमने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है. आइये पढ़ते हैं इस ब्रीफिंग की 10 बड़ी बातें...
Hindi