गोकुलधाम में अफरा-तफरी, भिड़े की रहस्यमयी गैरमौजूदगी और गायब चाबी के बीच क्या है लिंक ?  लेटेस्ट एपिसोड में होंगे चौंकाने खुलासे

पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि एक सुस्त रविवार की दोपहर में जेठालाल आराम से झपकी ले रहे थे, तभी उनका फोन बजा. चिढ़ते हुए बोले, "रविवार को फोन करने वालों की तो कुछ सजा होनी चाहिए."

Hindi