पहले युद्ध विराम, फिर शांति वार्ता... पुतिन के प्रस्‍ताव पर जेलेंस्‍की की खरी-खरी

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बयान को सकारात्‍मक संकेत बताते हुए जेलेंस्‍की ने कहा, "पूरी दुनिया बहुत लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी और किसी भी युद्ध को वास्तव में समाप्त करने का पहला कदम युद्ध विराम है."

Hindi