ना लग्जरी कार, ना हेलिकॉप्टर...ट्रक चलाते हुए लाया दूल्हा, नाचते-गाते ले गया दुल्हनियां
हाल ही में एक दूल्हे 'राजा' अपनी दुल्हनियां को हेलीकॉप्टर या लग्जरी गाड़ियों से नहीं, बल्कि सजे-धजे ट्रक में विदा करवाकर लाए हैं. दूल्हे ने खुद स्टेयरिंग संभाला, ट्रक सजवाया और रोमांटिक गानों की धुन पर ट्रक चलाते हुए पत्नी को घर ले आया.
Hindi