इस्लामाबाद ने 'युद्ध विराम' के लिए... भारत की जवाबी कार्रवाई पर क्या बोले टॉम कूपर
ऑस्ट्रियाई लड़ाकू विमानन विश्लेषक और लेखक टॉम कूपर ने भारतीय जवाबी कार्रवाई का विश्लेषण करते हुए कहा है कि भारतीय वायुसेना ने 10 मई को पाकिस्तानी वायुसेना के चुनिंदा ठिकानों पर कई ब्रह्मोस और स्कैल्प-ईजी मिसाइलें दागीं.
Hindi