अमिताभ बच्चन की मां का रोल कर चुकी ये एक्ट्रेस है हिंदी सिनेमा की पहली सुपरमैन, गारंटी है बता नहीं पाएंगे नाम

सुपरमैन की ताकत और फिजीक देखकर ऐसा ही लगता है कि जब भी ये कैरेक्टर स्क्रीन पर आएगा तो कोई बड़ा, तगड़ा और बॉडी-शॉडी वाला एक्टर इस किरदार में दिखेगा. लेकिन बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस इस सोच को गलत साबित कर चुकी है.

Hindi